राजनांदगांव। प्रार्थिया ने आज थाने आकर लिखित आवेदन पेश किया कि वह मजदूरी काम करती है। उनकी पहचान रेंगाडबरी का नरेश कुमार रावटे से हुई थी। करीबन 1 वर्ष पूर्व से नरेश कुमार रावटे आवेदिका के साथ शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर पीड़िता क साथ शरीरिक संबंध बनाकर जिससे, पांच माह का गर्भवती है। आरोपी द्वारा शादी नहीं करूंगा कहकर बच्चा गिरा दो कहकर धमकी देता है । कि रिपोर्ट पर आरोपी नरेश कुमार रावटे पिता महेश राम रावटे उम्र 38 साल निवासी रेंगाडबरी थाना मंगचुआ जिला बालोद छ0ग0 के विरूद्ध अप0क्र0 225/2022 धारा 376, 376(2)ढ, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो की दी गई । मामला गंभीर प्रवृत्ती का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर के नेतृत्व में आरोपी के फरार होने के पूर्व मौके पर पहुचकर आरोपी नरेश कुमार रावटे पिता महेश राम रावटे उम्र 38 साल निवासी रेंगाडबरी थाना मंगचुआ जिला बालोद छ0ग0 को पकड़ा गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिर0 का ज्यूडिशियल रिमांड पर आरोपी को जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा ।