राजनांदगांव। नियमितीकरण व अन्य मांग को लेकर विगत 4 अप्रैल से जिले के मनरेगा कर्मचारी संगठित होकर कलेक्टोरेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी ही रखे हुए हैं। विगत 4 अप्रैल से लगातार धरना-प्रदर्शन आंदोलन कर रहे गांवों से जुड़े इन कर्मचारियों की शासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पहले तो बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मचारी आंदोलन स्थल पर बैठ रहे थे। तब महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की कार्यवाहियों पर कमोबेश विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। अब तो आंदोलन स्थल पर कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम दिखाई देती है।