कोयला चोरी का VIDEO वायरल, आईजी ने दिए जांच के निर्देश

कोरबा। एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस कोरबा के दीपका-गेवरा माइंस में संगठित रूप से कोयला चोरी का VIDEO वायरल हो रहा है। इस VIDEO को पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी ट्विट किया है। कोयला चोरी का यह VIDEO सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। इधर, कोयला चोरी के इस वायरल VIDEO के सामने आने के बाद बिलासपुर IG रतनलाल डांगी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने कोयला चोरी की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मेदारी दी है और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी करने वाले मजदूरों का एक VIDEO ट्विट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि यह दृश्य एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज चल रहा है और कोयला चोरी का खुल्ला खेल चल रहा है। हजारों मजदूर और सैकड़ों गाड़ियों से खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है। यह VIDEO सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकाल रहे हैं और गाड़ियों में लोड कर रहे हैं।

error: Content is protected !!