पशुओं पर क्रूरता करने वाले के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

कांकेर। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें कांकेर द्वारा सरोना के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. नवीन नरेटी, नरहरपुर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. विरेन्द्र नाग और पशु औषधालय दुधावा के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी लोकेश ठाकुर को नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुसुरपुट्टा के पशु बाजार में प्रत्येक बुधवार को उपस्थित रहकर नियम विरूद्ध मवेशी खरीदी-बिक्री करने वाले व्यक्ति, जिनके द्वारा पशुओं में क्रूरता किया जाता है, के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। पशु व्यापारियों का पंजीयन नहीं होने पर उनके विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर उसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

error: Content is protected !!