भारत के प्रयासों को बताया निरर्थक
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने यासीन मलिक मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने जबरदस्त मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आलोचनात्मक आवाजों को चुप कराने के भारत के निरंतर प्रयास निरर्थक हैं. Yasin Malik के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे. कश्मीर के नेताओं के खिलाफ अनुचित और अवैध ट्रायल्स का नोटिस लेने के लिए UN से आग्रह करते हैं.’
लॉकअप में है यासीन मलिक
फिलहाल यासीन मलिक लॉकअप में है. लेकिन जब ये फैसला सुनाया जाएगा तब वो कोर्ट रूम में मौजूद रहेगा.
लिखा जा रहा है फैसला
यासीन मलिक की सजा पर फैसला लिखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अभी फैसला आने में थोड़ा और वक्त लगेगा.
महबूबा मुफ्ती का बयान
यासीन मलिक को सजा के ऐलान से पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि फांसी या उम्रकैद मसले का हल नहीं है. भारत सरकार की नीति दमन की रही है.