पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों में पानी की समस्या, छात्रों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इन दिनो बदहाल है। राज्य की राजधानी के हृदयस्थल पर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों में पानी की भीषण समस्या है। हॉस्टल में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्राएं कहती हैं कि प्रशासन हमारी समस्याएं सुलझााने के बजाए हमें शादी करने की सलाह देता है। कुलपति कार्यालय का घेराव करने पहुंचीं छात्राएं कहती हैं कि हॉस्टल में TV तो है, लेकिन चलता नहीं है। कंप्यूटर हैं, लेकिन माउस नहीं है। छत गिर रहा है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए वे कई बार रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक के समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इसलिए आक्रोशित होकर हम सभी आज अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया है। छात्राओं के मुताबिक उनके हास्टल में पानी की गंभीर समस्या है। ना पीने के लिए पानी होता है, न नहाने धोने के लिए। साथ ही बिजली कट गई है, जो अलग परेशानी पैदा कर रही है। वे कहती हैं कि यहां न तो अच्छा खाना मिलता और ना ही साफ़ सफ़ाई रहती है।

error: Content is protected !!