ज्ञानवापी केस: वाराणसी में सुनवाई जारी, दोनों पक्षों को आज मिलेगी सर्वे रिपोर्ट, वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी केस: वाराणसी के ज्ञानवापी केस में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई शुरू हो रही है। सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति दी जाए। साथ ही शिवलिंग के आसपास वजुखाने के नाम पर बनाए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। विश्व वैदिक सनातन संघ ने यह याचिका दायर की है। मांग की गई है कि स्थन हिंदू पक्ष के हवाले किया जाए।

वहीं जिला कोर्ट में भी सुनवाई जारी है। सुनवाई से पहले सिविल जज ने कोर्ट रूम खाली करवा लिया। केस से जुड़े वकीलों को ही रहने की अनुमति दी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आज यहां दोनों पक्षों को सर्वे की वीडियोग्रापी सौंपी जाएगी। मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है, क्योंकि उसे लगता है कि जल्द ही यह सामग्री सोशल मीडिया पर आ जाएगी, जिससे माहौल बिगड़ सकता है।

जिला अदालत ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी स्थल की दैनिक पूजा की अनुमति मांगने वाली पांच हिंदू महिलाओं की याचिका पर मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनीं थी। आज भी मामले में सुनवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!