पुलिस विभाग में 1666 पदों पर निकलीं भर्तियां, 27 जून तक कर सकते हैं आवेदन

पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पद की बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है. इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग ने कुल 1666 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इनमें 1410 पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 256 पद लेडी कॉन्स्टेबल के लिए निर्धारित हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा पास या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 27 साल निर्धारित की गई है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग को 170 रुपये शुल्क देना होगा. SC/ST के लिए 20 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल/लेडी कांस्टेबल के पदों पर लिखित परीक्षा Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) के आधार पर होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22,700 से 58,500 (लेवल-6) तक वेतन मिलेगा.

error: Content is protected !!