माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर तरह की कुर्बानी देते हैं. अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए वे हर संभव कोशिश करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता हुआ नजर आ रहा है. अपनी ट्राई-साइकिल से बच्चों को स्कूल ले जाते हुए पिता का संघर्ष देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.
पिता ने ट्राई-साइकिल से बच्चों को पहुंचाया स्कूल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक ट्राई-साइकिल जा रही है. इसके पीछे एक सीट लगी हुई है जिस पर स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई एक बच्ची बैठी नजर आ रही है. वीडियो को पहले पीछे से शूट किया गया है, इसके बाद इसे आगे से दिखाया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स यह ट्राई-साइकिल चला रहा है और उसकी गोद में भी एक बच्चा बैठा हुआ है. वहीं, बच्चों के स्कूल-बैग ट्राई-साइकिल पर लटके हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक दिव्यांग पिता का संघर्ष साफ देखा जा सकता है.
देखें वीडियो-
लोगों को इमोशनल कर रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं. इसे IAS अधिकारी सोनल गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और इस पर कैप्शन लिखा है, ‘पिता’. लोग इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 16 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोग इसे दिव्यांग पिता के संघर्ष के रूप में देखकर इमोशनल हो रहे हैं. तो कुछ इसे पिता-पुत्री के प्यार की मिसाल मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘दिल को छू लेने वाली वीडियो’. वहां एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक बाप अपनी बेटी का रियल हीरो है’.