रायपुर। बैरनबाजार स्थित महिला पालीटेक्निक कालेज में मंगलवार सुबह हंगामे की स्थिति की स्थिति बन गई । साक्षात्कार के लिए बुलाने के बाद भी फार्म खत्म होने और किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होने से ही बेरोजगार युवक युवतियां बिफर गए और अव्यवस्था के लिए प्रबंधन को कोसने लगे। 40 डिग्री सेल्सियस अधिक की तपती गर्मी में राजधानी रायपुर के साथ ही धमतरी, थानखम्हरिया, बालोद से भी युवक-युवतियां आए हुए थे।
कुछ पेड़ के नीचे बैठक अपने फार्म भरते देखे गए तो कुछ युवाओं द्वारा कालेज के पास स्थित घरों में फार्म भरने के लिए शरण ली गई। इनके पीने के पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी। गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए महिला पालीटेक्निक कालेज में साक्षात्कार रखा गयाथा। बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए हजारों की संख्या में कालेज परिसर में ही लाइन लगी हुई थी।