रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित पी.ए.टी./पी.व्ही.टी. परीक्षा 5 जून का सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 10 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर केदार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दी जा रही हैं। कला जत्था द्वारा नाटक और गीतों के माध्यम से राज्य में हो रहे नवाचार और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जा रहा है। कला जत्था द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित किए गए बड़े गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार में कला जत्था की टीम द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है।
जिले में चित्रोत्पला लोक कला परिषद, उपकार पंथी लोक नृत्य कल्याण सेवा समिति और उद्गम सेवा समिति के कलाकारों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में जिले में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम केंद्री,झांकी और बेंद्री,आरंग विकासखंड के ग्राम कठिया, टेकारी और बड़गांव तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम बंगोली, रायखेड़ा और मोहरेंगा में कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया।