बीजापुर। Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से 210 कोबरा सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीआरपीएफ कोबरा 210 के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे। घायल जवान का नाम निरंजन पासवान बताया गया है, जो झारखंड का रहने वाला है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को लाया गया बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया रहा है।
खबरों के अनुसार घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। तर्रेम थाना क्षेत्र के गांव बुडग़ीचेरू के जंगलों में आइईडी ब्लास्ट हुआ है।
एएसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह सीआरपीएफ कोबरा के जवान एंटी नक्सल आपरेशन के तहत जंगली रास्ते से गश्त पर निकले थे। इसी दरम्यान नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से जवान घायल हुआ है। रायपुर भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
2 जून से नक्सलियों का जनपितुरी सप्ताह
भोपालपटनम, मद्देड़ तथा बेदरे क्षेत्र में पाम्पलेट के द्वारा नक्सलियों ने 2 जून से जनपितुरी सप्ताह मामने की अपील की है। इस दौरान नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। वहीं पुलिस भी इस मौके पर सतर्कता बरतती है।