चंडीगढ़: पंजाब कोंग्रेस के कई नेता आज भाजपा का दामन थामेंगे. इनमें राजकुमार वेरका ,बलबीर सिद्धु ,श्याम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. ये सभी कांग्रेस के पूर्व केबीनैट मिनिस्टर हैं. पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने सबको चौंकाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जाखड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा था. दिल्ली में नई पार्टी के मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शामिल किए जाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, जाखड़ ने कहा था कि उनके लिए पार्टी को छोड़ना आसान नहीं था. पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा था कि पार्टी छोड़ने का उनका फैसला व्यक्तिगत था. इसके लिए किसी मुद्दों को तलाशना सही नहीं है.
नवजोत सिंह सिद्धू के लिए रास्ता बनाने के वास्ते पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष का पद छोड़ने वाले 68 वर्षीय नेता ने कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी.