छह खिलाड़ियों को मिलेगा चेस ओलंपियाड में जाने का मौका
राजनांदगांव। चेस से जुड़े खिलाड़ियों व इस खेल के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। संस्कारधानी में आगामी 17 जून से तीन दिवसीय सीजी स्टेट स्कूल चेस चैम्पियनशिप का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में तीन सौ के करीब खिलाड़ी शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छह खिलाड़ियों को चेस ओलंपियाड में जाने का मौका दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता उदयाचल एवं जिला शतरंज संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में कराया जाएगा।
राजनांदगांव जिला शतरंज संघ व उदयाचल के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 19 जून तक स्कूली बच्चों के लिए एआईसीएफ स्कूल्स चेस सिलेक्शन टूर्नामेंट का आयोजन उदयाचल गंज लाइन राजनांदगांव में किया जा रहा है। उद्याचल संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बाफना ने बताया कि इस राज्य चयन स्पर्धा के माध्यम से चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही देश की सबसे बड़ी शतरंज स्पर्धा चेस ओलंपियाड के विजिट के लिए छत्तीसगढ़ से जाने वाली टीम में 6 खिलाड़ियों में तीन बालक व तीन बालिकाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम की तैयारी में प्रभारी के रुप अशोक मोदी, नितिश अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, रिषभ नाहटा, अतुल रायचा, शंकर खंडेलवाल, अजय पारख के साथ पूरी टीम जुटी हुई है।
पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन
शतरंज संघ से मिली जानकारी के अनुसार पहली दफा देश में चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चेन्नई में होगा। इसमें ड़ेढ सौ से अधिक देशों से दो हजार खिलाड़ियों के शामिल होने की बात सामने आई है। इनमें कई चर्चित ग्रैंड मास्टर्स भी शामिल हैं। राजनांदगांव में 17 से 19 जून के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 6 खिलाड़ी भी इस चेस ओलंपियाड में शामिल होंगे।
निशुल्क ले सकेंगे भाग
छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल हाेने वाले खिलाड़ियों के लिए एंट्री निशुल्क होगी। इस प्रतियोगिता में चेस इन स्कूल के अलावा प्रदेश के किसी भी जिले के अंडर 15 केटेगरी के स्कूली बच्चें निशुल्क भाग ले सकेंगे। इनमें एआईसीएफ से वर्ष 2022-23 के लिए खिलाड़ी के रुप में पंजीयन जरुरी है। वहीं 1 जनवरी 2007 या इसके बाद जन्म का प्रमाण पत्र व अध्ययनरत स्कूलों का बोनाफाईड सर्टिफिकेट के साथ आई कार्ड जरुरी होगा।
9 चक्रो में खेली जाएगी प्रतियोगिता
राजनांदगांव शतरंज संघ अध्यक्ष ललित भंसाली ने बताया कि प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से रेपिड फार्मेट पर 9 चक्रों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी तथा सभी प्रतियोगियों को मेडल व ई सर्टिफिकेट प्रदाय किए जाएंगे।