जॉब. देश में इन दिनों केंद्र से लेकर राज्यों में अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्तियां निकलीं हैं. ये भर्तियां 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 5000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 10वीं पास उम्मदवार अप्लाई कर सकते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. वहीं, भारतीय सेना ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 40 पदों पर वेकैंसी निकलीं हैं. टीजीसी यानी इंडियन आर्मी टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में जनवरी 2023 से शुरू होगा. इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून है.