RSS कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाला राज मोहम्मद तमिलनाडु से गिरफ्तार

भारत में जहां भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला अभी सुर्खियों में है, वहीं दुनिया में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की चर्चा हो रही है। उनकी कुर्सी फिलहाल बच गई है। वहीं कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों ने लोगों की सुख-चैन छीन रखा है। कोरोना के मामलों में जहां लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, वहीं मंकीपॉक्स भी लगातार फैल रहा है। अच्छी बात यह है कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स का कोई केस सामने नहीं आया है। वहीं मौसम पर सभी की नजर है। हर कोई चाहता है कि उसके शहर में मानसून की झमाझम शुरू हो और गर्मी से राहत मिले।

आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 6 दफ्तरों को उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। तेजी से मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया गया है। उसे तमिलनाडु पुलिस ने पुदुकुडी से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार रात खबर आई कि लखनऊ में अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मैसेज सेक्टर क्यू अलीगंज निवासी प्रोफेसर नीलकंठ पुजारी को व्हाट्सऐप पर भेजा गया। प्रोफेसर ने मड़ियांव कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई। मैसेज में कनार्टक के कुछ धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की बात भी लिखी गई थी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।

 

error: Content is protected !!