खेलो इंडियाः वेट लिफ्टिंग में ज्ञानेश्वरी यादव को मिला गोल्ड मेडल

राजनांदगांव। हरियाण (पंचकुलम) 5 से 7 जून तक चल रही खेलो इंडिया भारोत्तोलन (वेट लिफिटंग) चैम्पियनशीप में जय भावानी व्यायाम शाला के व इंडिया कैम्प पटियाला में अभ्यासरत कु. ज्ञानेश्वरी यादव ने 47 किलोग्राम वर्ग समूह में 76 किलो ग्राम स्नैच 88 किलो ग्राम क्लिनजर्क कुल 164 किलो ग्राम वजन उठाकर नया कीर्तिमान नया रिकार्ड के साथ स्थापित किया और गोल्ड मेडल पर अपना नाम दर्ज की ।
जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया की ज्ञानेश्वरी यादव शुरू से ही मेहनती वेट लिफ्टर है और हाल ही ग्रीष्म में आयोजित यूथ वर्ल्ड में भारोत्तोलन चौम्पियनशीप में सिलिवर मेडल प्राप्त की है। आजमानी ने बताया कि ज्ञानेश्वरी यादव जय भवानी व्यायाम शाला में एम.आई.एस कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यास करती थी अभी वह इंडिया कैम्प पटियाला में सिनियर एनआईएस कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। ज्ञानेश्वरी यादव की इस सफलता पर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक व छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, संघ के अध्यक्ष व छ.ग. भारोत्तोलन संघ के सहसचिव अमित आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष, बसंत मेगी, संघ के उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, सह सचिव तामेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, नारायण लोहार, जय भवानी व्यायाम सचिव शेख वसीन, सहसचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी, प्रशिक्षक एनआईएस कोच अजय लोहार भारोत्तोलन संघ के सदस्य दाऊद खान, रवि गुप्ता, गणेश साहूू, नोमेन्द्र यादव, अजय कुलदीप, रामा यादव जग्गु ठाकुर, नितीन शर्मा, गौकरण सोनकर, प्रेम प्रकाश सिन्हा, सचिन महोबिया, श्रीमती सरला साहू, कु. कोमल गुप्ता, कु. सोनाली यदु, आदि सदस्यों ने बधाई दी है।
यह जानकारी जिला भारात्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

error: Content is protected !!