रायपुर। हरियाणा के राज्यसभा चुनाव से पहले रायपुर में आकर ठहरे वहां के कांग्रेस विधायकों को पार्टी-भक्ति की घुट्टी पिलाकर रवाना किया जाएगा। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बुधवार को नाराज विधायकों की कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से बात कराई गई।
अब तक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने विधायकों से चर्चा के बाद उन्हें आत्मचिंतन के लिए छोड़ दिया था। बुधवार को कोई भी बड़ा नेता उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा।
इस बीच, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाक्सर और हरियाणा के कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में विजेंदर से जब यह सवाल किया गया कि वे विधायकों के रायपुर में रुकने को किस तरह से देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही बता सकते हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया कि वे कांग्रेस के नेता हैं और इसका जवाब दे सकते हैं, तो उन्होंने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा, जब वे खुद मुख्यमंत्री बनेंगे, तब इसका जवाब देंगे।