लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा कार व लूटी गई हाईवा ट्रक बरामद
राजनांदगांव। प्रार्थी हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी. 08 एल0-3203 का चालक चेतन वर्मा पिता निर्मल वर्मा उम्र 52 साल निवासी बोदेला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव ने कल 8 जून को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चुम्मन दास साहू के 10 चक्का हाईवा का चालक है जो उक्त गाड़ी वर्तमान में रेल्वे स्लीपर में लोडिंग का काम चल रहा था। जो करीबन 1ः30 बजे खाली ट्रक को लेकर माल धक्का के पास खाना खाने के लिये गया था खाना खाकर करीबन 2ः30 बजे ट्रक स्टार्ट कर चलाते गौरी नगर फाटक के पास जाने के लिये निकल रहा था तभी माल धक्का से शहर तरफ निकलने वाले गेट के पास पूर्व से एक सफेद कलर के कार से दो व्यक्ति नीचे उतरे और ट्रक के सामने आकर ट्रक को रोके और दोनों ट्रक के अन्दर केबिन में बैठ गये जिसमें से एक व्यक्ति ड्रायवर का मोबाईल छिन लिया और ड्रायवर से बोले हम लोग जहां बोलंेगे वहां गाडी लेकर चलो बोलकर रामदरबार के तरफ से खैरागढ़ रोड होते हुए ठेलकाडीह आगे बढईटोला गांव तक हाईवा को लेकर गये, दो अन्य व्यक्ति जो कार में बैठे थे हाईवा के पीछे-पीछे बढईटोला तक आये व बढईटोला में हाईवा के ड्रायवर को उतार कर हाईवा ट्रक को लूट कर चले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में अपराध क्रंमाक 487/22 धारा 392 भा.द.वि. कायम किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व मंे थाना प्रभारी कोतवाली नरेश कुमार पटेल को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जो तत्काल जिले के आउटर थानांे को सदेहियांे का हुलिया, घटना में प्रयुक्त कार, लुटी गई हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल-3203 के संबध में सूचित कर नाकेबंदी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटना के संदेहियों की पतातलाश हेतु घटना स्थल से लेकर बढईटोला गांव तक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये व आस पास के ढाबा व संभावित स्थानो में 4 टीम लगाकर पता तलाश किया गया। वाहन मालिक चुम्मन साहू से पूर्व के आपसी लेन देन व पूर्व के ड्रायवरों या काम छोड़ने वाले ड्रायवर से पूछताछ की गई। जो घटना स्थल पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे वाहन क्रमाक सफेद रंग की इनोवा सी.जी. 09 जे.जे.9090 को दिखाकर ड्रायवर से पुष्टि की गई जो उक्त वाहन की डिटेल लेने पर वाहन मालिक की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता से इनोवा मालिक जितेन्द्र जोगेश्वर व अन्य तीन आरोपी जिन्होने घटना कारित किया था उनका पतातलाश कर उन्हें पकड़ा, उनसे पूछताछ किया गया जिनकी घटना में सलिप्तता पायी गई। जो चारों आरोपियां की गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी:-
1. गिरवर साहू पिता दशरू राम साहू उम्र 32 निवासी जुरला कला राजनांदगांव
2. जितेद्र जोगेवार पिता सत्य प्रकाश जोगेवार उम्र 62 निवासी आदर्श नंगर दुर्ग छ.ग.
3. पुरूषोत्तम यादव पिता दुलार यादव उम्र 30 साल निवासी कलकसा थाना खैरागढ जिला राजंनादगांव
4. राजु भट्ट पिता लाला भट्ट उम्र 33 साल निवासी पोटिया चौक दुर्ग