अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य पीएम मोदी की कार्य योजना मेंः सांसद पाण्डेय

झूठी वाहवाही लूट रहे कांग्रेसी
दैनिक पहुना राजनांदगांव। सांसद संतोष पांडे ने स्टेशन पारा और गौरीनगर में रेलवे अंडर ब्रिज स्वीकृति को लेकर आए दिन अखबारों में फोटो व बयान जारी कर करने को झूठी वाहवाही, श्रेय और जनता को दिग्भ्रमित करने का कृत्य बताया है. सांसद पाण्डेय ने स्थानीय अखबारों में अंडरब्रिज को लेकर कांग्रेसियों द्वारा आए दिन की जा रही बयानबाजी पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री का इसी कार्यकाल में लक्ष्य है कि मानव संचालित समस्त समपार (लेवल रेलवे क्रॉसिंग) 2024 तक बंद कर मानव रहित कर दिए जाएंगे तथा उनके स्थान पर अंडर ब्रिज या आवश्यकता पड़ने पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. मेरे द्वारा स्वयं गौरीनगर में अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर 26 जुलाई को रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि गौरी नगर में अंडरब्रिज निर्माण हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है. जिस की प्रशासकीय स्वीकृति व बजट की कार्रवाई रेल मंत्रालय में प्रगति पर है जबकि स्टेशन पारा में अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की कार्यवाही जिला प्रशासन स्तर पर चल रही है जो आज पर्यंत रेल मंत्रालय को नहीं भेजी जा सकी है जिसे प्राप्त होने पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
उन्होंने अंत में कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेता जनता को दिग्भ्रमित ना कर स्थानीय स्तर पर लचर स्वास्थय सुविधा और सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान केंद्रित करें. अस्पताल का हाल यह है कि बांड और संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सक किसी तरह समय काट कर अवधि पूरी कर रहे हैं वे संविदा का विस्तार नहीं चाहते हैं.

 

error: Content is protected !!