दुनिया में सभी देशों की अपनी पहचान है. अपना अलग राष्ट्र चिन्ह, अपना अलग झंडा और अपनी अलग करेंसी भी. इसी करेंसी के साथ इन देशों में खरीद-बिक्री एवं व्यापार किया जाता है. भारत की करेंसी रुपया है. जिसके नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है, जो कि इसकी पहचान है. इसी तरह पाकिस्तान के नोटों पर जिन्नाह की तस्वीर छपी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया का एक देश ऐसा है जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है और वहां की ज्यादातर आबादी इस्माल को फॉलो करती है.
मुस्लिम आबादी वाला है देश
यह देश है इंडोनेशिया. इंडोनेशिया के बीस हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है. इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया का ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. इंडोनेशिया की करेंसी को इंडोनेशियन रुपियाह कहा जाता है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात है की एक मुस्लिम आबादी वाला देश होने की बावजूद यहां के बीस हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी हुई है. कई लोग जो इस बात को सुनते है, इस पर भरोसा नहीं करते. लेकिन ये बात बिल्कुल सच्ची है.
यहां देखें तस्वीर:
ये है कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात ये है कि इंडोनेशिया में भगवान गणेश को कला, विज्ञान और शिक्षा का देवता माना जाता है. इसलिए एक मुस्लिम देश होने के बावजूद भी इस देश में भगवान गणेश को काफी महत्व दिया जाता है. जिसके कारण भगवान गणेश की तस्वीर को यहां के बीस हजार के नोटों पर छापा गया है. कुछ सालों पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बहुत बुरी तरह से चरमरा गई थी. इसी दौरान इंडोनेशियन सरकार ने बीस हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने का निर्णय लिया. इसके बाद से देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आ गया.