गरीब कल्याण जनसभा से भूपेश बघेल सरकार को ललकारा
केंद्र की मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां महावीर चौक में जिला भाजपा द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा से प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को ललकारते हुए उनकी खामियां गिनाईं। विराट जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भूपेश बघेल सरकार से सबसे ज्यादा परेशान कृषक वर्ग है। उन्हें सोसायटियों के माध्यम से धान 2500 रू. क्विंटल नहीं अपितु 1600 रू. क्विंटल पड़ रहा है। अलग-अलग तरीकों से पैसा किसानों से वापस निकाला और काटा जा रहा है। खाद की समस्या उत्पन्न कर दी गई है।
0- ईडी द्वारा पूछताछ मामले में यह कहा
डॉ. रमन सिंह ने कहा नेशनल हेराल्ड के मामले में राहुल-सोनिया गांधी सहित कांग्रेसी नेता दिल्ली में इकट्ठे हुए हैं। जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब नरेंद्र मोदी गुजरात के अध्यक्ष थे उस दौरान उनसे ईडी ने पूछताछ की थी। श्री मोदी अकेले ही ईडी के दफ्तर गये थे और बिना पानी पीये 9 घंटे तक ईडी के सवालों के जवाब बेझिझक देते रहे। जब ईडी ने प्रश्न पूछना बंद कर दिया था तब स्वयं श्री मोदी ने ईडी से कहा था कि और कोई प्रश्न पूछना है क्या। ऐसे ईमानदार हैं हमारे प्रधानमंत्री। आज भूपेश बघेल का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है। एक तरफ दिल्ली जाकर आंदोलन करते हैं और दूसरी तरफ कोल फील्ड मामले में ओपी चौधरी द्वारा आवाज उठाये जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर कराते हैं। डॉ. रमन सिंह ने 8 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इससे पूर्व राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री खूबचंद पारख आदि ने केंद्र में मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों व छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में चली भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर सविस्तार अपनी बातें कहीं। आने वाले समय में न सिर्फ छत्तीसगढ़ में अपितु राजस्थान सहित समूचे भारत मंे एकछत्र भाजपा की सरकार आने की बात कही।