राजनांदगांव। शहर के मुख्य फल-सब्जी बाजार गोलबाजार में इन दिनों नगर निगम द्वारा साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। परिणाम यह है कि फूटकर सब्जी बाजार गंदगी के आगोश में है। कहीं-कहीं पर तो इतनी गंदगी-बदबू व्याप्त है कि खरीददारी के लिये आने-जाने वालों को नाक पर रूमाल रखने विवश होना पड़ता है। इतना सब होने पर वार्ड पार्षद की भी अनदेखी समझ से परे है। यदि ऐसा ही रहा तो गोलबाजार की गंदगी शहर में संक्रामक बीमारी फैलने का कारण बन सकता है।
झात हो कि गोलबाजार में व्याप्त अस्वच्छता और दुर्गंध को लेकर वहां के लघु व्यवसायियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है। हेमनाथ सोनकर ने कहा कि रात में सफाई होती थी जिसे बंद कर दिया गया है। दिन वाले ही करते हैं वह भी ठीक से नहीं करते। बाजार में एक क्षेत्र ऐसा है कि वहां कई ट्रैक्टर कीचड़ जमा है। मार्केट में प्रसाधन की व्यवस्था नहीं होने से लोग इसी कीचड़ वाले स्थान पर निबटने मजबूर होते है। वहां पर दुर्गंध व मक्खियों की भरमार है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों की आशंका बलवती होती ही है।