जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी लोगों की परेशानी का कारण
महापौर ने रात साढ़े दस बजे किया मुआयना
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। अभी तो 4 महीने की पूरी बरसात बाकी है और शुरूआती बारिश में ही संस्कारधानी के ड्रेनेज सिस्ट की पोल खुल गई है। 24 व 25 जून की दरम्यानी रात हुई झमाझम वर्षा से शहर में स्थान-स्थान पर जल जमाव के हालात बन गये। 51 वार्डों वाले इस शहर में जगह-जगह जल जमाव की सूचना पाकर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख को रात साढे़ दस बजे जल जमाव वाले स्थानों का निरीक्षण कर निगम के अधिकारियों को जल निकासी की तात्कालिक और उचित व्यवस्था करने के निर्देश देने पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात की तूफानी बारिश से रेलवे अंडरब्रिज मोतीपुर में लबालब पानी भर गया था जिससे रेलवे पटरी के उसे आरे से इस ओर आने-जाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने नाली का बरसाती पानी ओवरफ्लो होकर जमा हो गया था। राजीव नगर बसंतपुर में दो फीट तक जल जमाव होने से लोग परेशान रहे। इंदिरा नगर में नाला किनारे की बस्ती में पानी भर जाने की समस्या पक्का नाला बन जाने के बावजूद रही। दरअसल वह नाला जल प्रवेश की ओर चौड़ा और मोहारा रोड में निकास की तरफ काफी संकरा है जिसके कारण समस्या बनी ही हुई है। शासकीय जिला चिकित्सालय का भूतल भी जलजमाव से अछूता नहीं था। उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन द्वारा बरसात पूर्व नाले-नालियों की विशेष सफाई करने के नाम पर बड़ी धन राशि हर साल खर्च की जाती है। बावजूद इसके बरसाती पानी नाले-नालियों से ओवरफ्लो होकर बस्तियों में कचरा, गंदगी व बदबू को समेटकर भर जाता है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। यह पुनरावृत्ति इस वर्ष भी हुई है।