छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्व. राजा बलरामदास के नाम पर नया उद्योग खोलने की मांग

दैनिक पहुना राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में 12 सितम्बर 1984 को बीएनसी मील मजदूर आंदोलन में शहीद राधे बालक, जगतराम सतनामी, घनाराम देवांगन, मेहतरु देवांगन को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहीद बेदी तुलसीपुर (मोतीपुर) में शहीद परिवार के साथ सैंकड़ों श्रमिकों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से मेघदास वैष्णव, बसंत साहू, शेख अंसार, बिसेलाल निषाद, एसके सिंह, प्रेमनारायण वर्मा, गणेश राम चौधरी, भगोली वर्मा, प्राण वर्मा, दुर्योधन सिन्हा, गणेश देवांगन, सत्तु यादव, हिरालाल देवांगन आदि उपस्थित थे। शहीद बेदी में गगन बेदी नारा शहीदों की रास्ता अमल करो, शहीद दिवस अवसर रहे, शहीद शंकर गुहा नियोगी, शहीर वीरनारायण सिंह अमर रहे आदि नारे लगाए गए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित मेघदास वैष्णव, बसंत साहू, शेख अंसार, बिसेलाल निषाद, प्रेमनारायण वर्मा अध्यक्ष राजनांदगांव कपड़ा मजदूर संघ, गणेश राम चौधरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ दल्लीराजहरा ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मजदूर विरोधी निती के कारण छत्तीसगढ़ के धरोहर राजनांदगांव के संस्कारधानी बीएनसी मील को वर्ष 2002 को बंद कर हजारों श्रमिकों को रोजी रोटी से वंचित कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर को समाप्त कर दिया गया एवं राजनांदगांव की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया गया। उद्योग राज्य मंत्री डा. रमन सिंह के कार्यकाल में बीएनसी मिल बंद हुए थे। जिले के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिन प्रतिदिन समाप्त होते जा रहा है।
वक्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बीएनसी मिल के विकल्प में राजनांदगांव में स्व. राजा बलरामदास के नाम से नया उद्योग खोलने की मांग की है।

 

error: Content is protected !!