ममता नगर में निर्मित आनंद वाटिका का महापौर ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव। नगर सौंदर्यीकरण की कड़ी में वार्ड नं. 18 के ममता नगर में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 11.25 लाख रूपये की लागत से निर्मित आनंद वाटिका का लोकार्पण महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड पार्षद संतोष पिल्ले, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू,जिला योजना समिति के सदस्य अमिन हुड्डा,पार्षद अरविन्द वर्मा, नामांकित पार्षद एजाजूल रहमान व मामराज अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्डवासियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्यान का लोकार्पण फिता काटकर व पट्टीका का अनावरण कर किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों के मनोरंजन के लिये ममता नगर में सर्वसुविधा युक्त उद्यान का निर्माण किया गया हैै, जहां बच्चों के खेल कूद के साधन के साथ साथ बड़े व बुजुर्गाें के लिये घुमने फिरने का स्थान बन गया है। जिसका आज इस वार्ड के पार्षद संतोष पिल्ले के जन्म दिवस के अवसर पर लोकार्पण किया जा रहा है, यह अत्यंत खुशी का पल है। इसी प्रकार के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगे। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व उप अभियंता अशोक देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!