रायपुर। CM भूपेश बघेल ने DM और SP के ट्रांसफर को लेकर कहा कि यह स्वाभाविक प्रक्रिया है यह चलते रहता हैं। राजस्व के डेढ़ लाख मामले पर कहा कि राजस्व के जितने भी मामले हैं। उसके अधीन सारे अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन की व्यवस्था भी की गई है। उस तरह की व्यवस्था हमने की है। फिलहाल राजस्व में बहुत कमी आई है। न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण भी अटका हुआ है। इससे कई प्रकरणों में हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। CM भूपेश बघेल ने प्रदेश में कम बारिश होने पर चिंता बताई। सीएम ने कहा बारिश नहीं होना सबसे बड़ी चिंता का विषय है। जून समाप्ति की ओर है। जीतनी बारिश होनी चाहिए उतना हो नहीं पाई है। कृषि कार्य इस कारण कहीं शुरू हुआ है और कहीं नहीं। बारिश न होना चिंता का विषय है।