कुर्ला में इमारत गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

इकबाल सिंह चहल ने कहा, ” मैंने दमकल विभाग और एनडीआरएफ से सावधानी से (खोज और बचाव) अभियान चलाने का आह्वान किया है, क्योंकि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने मलबे में फंसी एक महिला को जिंदा बाहर निकाला है.”
चहल ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ के दल नगर निकाय के कर्मचारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं. एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.

error: Content is protected !!