मुंबई के पास अरब सागर में ओएनजीसी के एक पवन हंस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें चालक दल के दो पायलट और सात यात्री सवार थे। घटनास्थल पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जानकारी मिलने पर तटरक्षक का जहाज घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया। ओएनजीसी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच अन्य का इलाज चल रहा है।
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा मुंबई के पश्चिम में ऑयल रिग सागर किरन के पास हुआ है। हेलिकॉप्टर ने ऑयल रिग सागर किरन के पास मुंबई समुद्र से 60 नॉटिकल मील पश्चिम में आपात लैंडिंग की।
हेलिकॉप्टर में दो पायलट के अलावा छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे और एक कंपनी के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार से संबंधित था। फिलहाल जिन परिस्थितियों के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई, वे अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान हैं जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयों से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तटरक्षक बल के विमान ने हेलिकॉप्टर सवारों के बचाव के लिए जीवन रक्षक राफ्ट गिराए। ये एमआरसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा जाल हैं।