राजनादगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भीषण रेल संकट के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देश में कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में केंद्रीय रेल मंत्री और छत्तीसगढ़ के 11 सांसदों का पुतला दहन किया।
विष्णु लोधी ने कहा कोयला परिवहन के नाम पर पिछले लगभग चार महीनों से रेल मंत्रालय छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों को निरंतर रद्द कर रहा है जिससे प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। शादी-ब्याह, खेती-किसानी के सीजन में ट्रेनों के आये दिन रद्द होने से आम जनता में खासा आक्रोश है। रोजी-रोटी कमाने ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विष्णु लोधी ने कहा छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है और बदले में रेल मंत्रालय ही छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
जनता कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र पर दोष डालकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती। मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल दस दिनों से दिल्ली में अपने नेता को सवाल पूछने पर सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर सकता है तो रेल संकट पर रेल मंत्रालय का घेराव क्यों नहीं ?
शहर जिला अध्यक्ष शमशूल आलम ने कहा कि केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता और राज्य सरकार की निष्क्रियता का खामियाजा छत्तीसगढ़ की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। रेल संकट का मुद्दा किसी दल का नहीं बल्कि यह छत्तीसगढ़वासियों के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा मुद्दा है।
पुतला दहन के दौरान प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष शमशूल आलम, जिला प्रवक्ता पीयूष दुबे, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, युवा शहर जिलाध्यक्ष उदित हरिहरनो, दीपक सोनी, अलकेश उज्जवने, साजा विधानसभा प्रभारी लछमन डेहरे, लोकेश मालेकर, बिसराम वर्मा, पारस टांडेकर, अतुल पंसारी, अंकित तिरपुड़े, पुलकित, सोहन यादव, अनिकेत घोषाल, प्रशान्त, नीलाम्बर वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।