राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आषाढ़ सुदी दूज को मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व रथ दूज संस्कारधानी में इस वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा। ज्ञात हो कि रथ द्वितीया पर पुरी की तर्ज पर यहां भी रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा रही है। नगर के मध्य गांधी चौक (मानव मंदिर चौक) स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रतिवर्ष रथ यात्रा निकाली जाती है, लेकिन बीते दो साल कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान रथ यात्रा निकाले जाने की अनुमति शायद नहीं मिली थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को रथ की डोर खींचने का अवसर नहीं मिला था जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मायूस हुए थे। इस वर्ष उक्त मंदिर के सामने रथ की साज-सज्जा की जा रही है। एक जुलाई रथ यात्रा पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह का संचार हो रहा है।