राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से मनाया जाने वाला गुप्त नौरात्रि पर्व आज से आरंभ हो गया है। दरअसल साल के चार नौरात्रि पर्वों में से क्वांर याने शारदीय और चौत्र यानी वासंती नौरात्रा को ज्योति-जवांरा स्थापना के साथ ज्यादा धूमधाम से मनाये जाने की परंपरा रही है।
माघी यानी शाकंभरी नौरात्रि पर्व और आषाढ़ी यानी गुप्त नौरात्रि पर्व को कम ही लोग जानते हैं। नौरात्रि का आज पहला दिन मां शीतला का वार होने के साथ शीतला मंदिर तक पहुंचानी का कार्य जस सेवा मंडलियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया जा रहा है। गुप्त नौरात्रि पर्व पर तंत्र-मंत्र संबंधी कार्य भी गुप्त तौर पर किये जाते हैं।