रथ की डोर खींचने उमड़े श्रद्धालु
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज आषाढ़ सुदी दूज रथ द्वितीया पर शहर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ भैया और बहन सुभद्रा को सवार कराया जाकर भव्य शोभायात्रा निकली है। परंपरागत रूप से गांधी चौक (मानव मंदिर चौक) स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकली इस रथ यात्रा की डोर खींचने के लिये आज श्रद्धालुओं का तांता ही लग गया है।
शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पूजा-अर्चना करके तथा अंकुरित अन्न की प्रसाद लेने के लिये भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रथयात्रा में कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सजी-धजी बैंड पार्टी, राऊत नाचा, भजन मंडली आदि की अगुवाई में रथयात्रा गांधी चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-आरती के पश्चात् अपराह्न 3 बजे निकली। पूर्व पार्षद बंटी यादव ने बताया कि यह शोभा झांकी गांधी चौक से ब्राम्हण पारा, दुर्गा चौक, बालगोविंद चौक होते हुए सदर बाजार की ओर प्रस्थान कर चुकी है। फिर भारतमाता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाइन, हलवाई लाइन, सिनेमा लाइन होते हुए मानव मंदिर चौक, गांधी चौक आकर रथयात्रा का समापन होगा।