राजनांदगांव जिले में कोरोना को लेकर भारी लापरवाही, बढ़ रहे सक्रिय मामले

30 जून तक थे 48 सक्रिय मामले, 1जुलाई को मिले 11 पॉजिटिव

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। इस जिले में कोविड 19 के सक्रिय मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 14 जून से कोरोना के एक्टिव केस बढ़ रहे हैं तो आज दिनांक तक बढ़ते ही क्रम में होने के समाचार हैं। बावजूद इसके कोरोना की रोकथाम को लेकर भारी लापरवाही समग्र तौर पर होते दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार 14 जून से एक्टिव केस मिलना शुरू है तो 30 जून तक यह आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 48 तक जा पहुंचा। फिर 1 जुलाई को 11 और एक्टिव केस मिले। आज 2 जुलाई को शहर सहित जिले के कोविड जांच केंद्रों में कोविड जांच का दौर जारी है जिसकी रिपोर्ट शाम-रात तक मिल सकेगी। सक्रिय मामलों के मरीजों में कुछ होम आइसोलेशन में हैं तो कुछ अस्पतालों में भर्ती भी हैं। लापरवाहियां ऐसे कि कोरोना गाइड लाइन की प्रायः हर जगह धज्जियां उड़ रही हैं। गिने-चुने लोग ही मॉस्क लगाये नजर आते हैं और गिने-चुने लोग की साबुन, सेनेटाइजर का प्रयोग करते हैं। भौतिक दूरी बनाये रखने का पालन तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।

error: Content is protected !!