अवैध शराब विक्रेताओं को भेजा गया जेल

दैनिक पहुना राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ जी सी पति के मार्गदर्शन में जिला राजनांदगांव के थाना घुमका क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों, तस्करों, कोचियों पर लगाम लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत 12 सितंबर को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर अ्रंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब मध्यप्रदेश निर्मित बिक्री हेतु अवैध परिवहन करने की सूचना पर तस्दीक हेतु थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर प्र.आर. राजेश पाटले, आरक्षक गौतम सिह, दिगम्बर सिंह, वेदप्रकाश रत्नाकर, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र धु्रव के ग्राम भेंडरवानी चौक में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी किशन मानिकपुरी पिता खेमूदास मानिकपुरी 25 साल साकिन भेडसन थाना पुलगांव जिला दुर्ग के कब्जे से एक फेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 3 पेटी कुल 144 पौवा अवैध शराब मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हीस्की व कुछ टुटा हुआ कुल 25.920 बल्क लीटर कीमती करीबन 11520 रूपये एवं मौके से दो मोटर सायकल को आरोपीगण अंधेरा का फायदा उठाकर मौके में छोड़कर भाग गये कुल मशरूका 51520 रूपये को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना घुमका में अपराध सदर का पाये जाने से 215/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

 

error: Content is protected !!