0- थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर के होनहार मेकेनिकल इंजीनियर यश चौथवानी की बीते महीने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ की कार से दुर्घटनाग्रस्त होकर चल बसने के प्रकरण में आरोपी एसडीओ दीवान की गिरफ्तारी की मांग अब जोर-शोर से उठ रही है। आज पूर्वाह्न भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में महिला व पुरूष सदस्यों, पदाधिकारियों ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते भाजपाई हाथों में तख्तियां लिये हुए थे जबकि महिलायें चूड़ियांे का गुच्छा लिये रोष व्यक्त कर रहीं थीं।
ज्ञातव्य है कि उक्त मामले में आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया जाकर प्रकरण की जांच विवेचना की जा रही है। यह भी विदित हो कि मामले में आरोपी को घटना स्थल से सुरक्षित निकालने की शिकायत पर कोतवाली एसआई को ही पुलिस चौकी चिखली के प्रभारी एसआई शक्ति सिंह को हटाकर वहां एसआई टीएल साहू को नया प्रभारी बनाया गया है। इतना सब होने के बावजूद आरोपी पीडब्ल्यूडी अफसर को अरेस्ट नहीं किये जाने से ही इस तरह आंदोलन हो रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व में भी नागरिक आंदोलन हो चुका है। इस संबंध में थाना प्रभारी बताया कि आज उनके नाम ज्ञापन सौंपा गया है।