छत्तीसगढ़ में आसमान से राहत के साथ आफत भी बरस रही है। प्रदेश के आकाशीय बिजली (गाज) गिरने की लगातार घटनाएं हो रही है। कोरबा जिले में गाज गिरने से मामा-भांजा की मौत हो गई। बारिश से बचने दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक दिन पहले बीजापुर में 2 लोग और जशपुर जिले में 6 दिन पहले 4 लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई थी। एक सप्ताह में 8 लोगों की मौत गाज गिरने हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मलदा निवासी दिलीप रोहिदास (21 वर्ष) अपने भांजे विक्की (14 वर्ष) के साथ सोमवार दोपहर किसी काम से ग्राम बड़ेगांक गया था। शाम को लौते वक्त तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। इसकी चपेट में मामा-भांजा भी आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर कटघोरा की पुलिस टीम भी पहुंची। इससे पहले सोमवार को बीजापुर जिले मुरदोंडा गांव में 2 और 6 दिन पहले जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र के बाजार में गाज गिरने से 4 लोगों की मौत हुई थी।
प्रदेश में 48 घटों का ऑरेंज और यलो अलर्ट
बता दें कि 4 जुलाई से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। राहत आयुक्त ने प्रदेश के लोगों को मौसमी घटनाओं से अपडेट रहने और सतर्कता बरतने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ में सप्ताहभर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मवेशियों के झुंड पर गाज गिरने की घटनाएं भी लगातार हो रही है।