रायपुर। छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से अधिक मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है, जिनका नाम दो जगह की मतदाता सूची में है। ऐसे मतदाताओं के नाम एक जगह की मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर साफ्टवेयर द्वारा ऐसे मतदाताओं के नाम खंगाले जा रहे हैं। आयोग का कहना है कि मतदाताओं को चाहिए कि वे खुद अपना नाम एक जगह से विलोपित करवा लें। दो जगह नाम होने पर एक साल की सजा के साथ जुर्माने का प्रविधान है।
किसी भी मतदाता का नाम एक ही क्षेत्र की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते पांच वर्षों से इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से भी इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। साफ्टवेयर में पाया गया है कि लाखों श्रमिकों, व्यवसायियों और नौकरीपेशा लोगों के नाम दो क्षेत्रों की मतदाता सूची में आ रहे हैं। आयोग का कहना है कि मतदाताओं द्वारा खुद नाम विलोपित नहीं करवाने पर साफ्टवेयर द्वारा जांच के दौरान साफ्टवेयर ही एक क्षेत्र से नाम विलोपित कर देगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने कहा, आयोग द्वारा हमें साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम साफ्टवेयर से ट्रेस करके दिया गया है। मतदाताओं के नाम विलोपित करने और सुधार की प्रक्रिया की जा रही है।
दो जगह की मतदाता सूची में नाम वालों के जिलेवार आंकड़े
क्षेत्र संख्या
सरगुजा – 18351
बिलासपुर – 65681
रायगढ़ – 21498
राजनांदगांव- 18766
दुर्ग – 53336
रायपुर – 104367
बस्तर (जगदलपुर) – 11519
कोरिया – 13567
जांजगीर-चांपा – 38606
कोरबा – 22399
जशपुर – 26617
कबीरधाम – 14235
महासमुंद – 17461
धमतरी – 12215
कांकेर – 11469
दंतेवाड़ा – 7725
बीजापुर – 11906
नारायणपुर – 7048
सूरजपुर – 21799
बलरापुर – 11580
सुकमा – 7605
बालौद – 12743
बेमेतरा – 22718
खड़गांव – 7366
बलौदाबाजार – भाटापारा – 67697
गरियाबंद – 13735
मुंगेली – 15442
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही – 3868
कुल- 661319