राजनांदगांव। माजदा वाहन सीजी 08 एआर 9750 को ग्राम पेलीमेटा डेम के पास रोककर गाड़ी के टायर को बर्स्ट कर तोड़फोड़ करने वाले फरार आरोपी अनिल दौलतानी एवं कुलदीप वर्मा निवासी जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो के द्वारा घटना में प्रयुक्त ईको कार सफेद सीजी 07 बीडब्ल्यू 5157 कीमती 4,00,000रू0 जप्त किया गया।’
विवरण- इस प्रकार है कि घटना दिनांक 12/06/2022 को रात्रि करीबन 11/00 बजे से 12/00 बजे बीच मुख्य सड़क मार्ग में स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 08 एआर 9750 को अज्ञात आरोपियांे द्वारा रास्ता रोककर सामने के टायर में लोहे का कील डालकर टायर को भ्रष्ट करके वाहन के सामने का कांच व ड्रायवर साईड का कांच को तोड़फोड़ कर मां बहन की गांली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देने लगे और गाड़ी नही रोकने पर गाड़ी का पीछा करते हुये पैलीमेंटा तक पहुचे तब प्रार्थी द्वारा गांव वालो को उठाया गया तब जाकर सभी आरोपीगण अपने सफेद रंग की ईको कार में चढ़कर भाग गये के रिर्पोअ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहो से पुछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। प्रार्थी के गाड़ी को लगभग 40,000 रू0 का नुकसान हुआ जिस पर थाना मोहगांव में अपराध क्रमांक 36/22 धारा 341 ,294 ,506 ,427 ,395 ,511 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के चार आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था, शेष 04 आरोपीगण घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में आरोपी (1) अनिल दौलतानी पिता टिकम दौलतानी निवासी यादव छात्रावास के पास पचरीपारा दुर्ग जिला दुर्ग (2) कुलदीव वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा निवासी चीचा थाना बोरी जिला दुर्ग को आज बुधवार को गिरफ्तार कर ज्यूडिसिअल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं फरार आरोपी विजय क्षत्रिय एवं हेमंत साहू का पता तलाश जारी है।