छत्तीसगढ़ के जंगल में मिला अफ्रीका में पाया जाने वाला जीव

कांकेर। सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोटलभट्टी गांव में एक किसान को रात में सड़क पर दुर्लभ प्रजाति का नन्हा कबर बिज्जू तड़पता मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हनी बैजर नाम के इस दुर्लभ जीव को कब्जे में ले लिया है. सीता नदी अभयारण्य से लगे जंगल के कारण वन परिक्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के जानवर यदा-कदा मिलते रहते हैं. बता दें कि कबर बिज्जू एक स्तनधारी जानवर है, जो भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण-पश्चिमी एशिया और अफ़्रीका में पाया जाता है. यह एक मांसाहारी प्राणी है, जिसके लड़ाके स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण अन्य जानवर दूर ही रहते हैं, यही नहीं अन्य खूँखार प्राणी भी इसपर हमला कम ही करते हैं. कबर बिज्जू तालाबों और नदियों के कगारों में 25-30 फुट लंबी मांद बनाकर रहता है. इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है. हर पैर पर पांच मजबूत नख होते हैं, जो मांद खोदने के काम आते हैं.

error: Content is protected !!