रायपुर। रायपुर में सेंट पॉल्स कैथेड्रल और नवा रायपुर में ग्राम खड़वा में भी सीएनआई चर्च में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया। रायपुर में पादरी अजय मार्टिन ने तिरंगा फहरायाए जबकि नवा रायपुर में पास्ट्रेट कमेटी के मेंबर व डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल व सरपंच येशराम यादव ने यह रस्म पूरी की।
इस मौके पर सेंट पॉल्स कैथेड्रल में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत राज्य स्तरीय गीत .संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूवा सभी ने इसका आयोजन किया। इसमनें 20 शहरों से क्वायर यानी गायन दल पहुंचे थे।
इससे पहले रविवार को मसीही समाज ने आजादी की ७५ वीं सालगिरह पर राज्य और केंद्र सरकार के आह्वान पर राजधानी में तिरंगा यात्रा निकाली। सेंट पॉल कैथेड्रल से प्रारंभ होकर यह शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। भारत माता की जयए हिंदुस्तान अमर रहेण्ण्ण्। नारे रैली में गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा की शुरुआत पादरी अजय मार्टिन की प्रार्थना से हुई। समापन भी कैथेड्रल में प्रार्थना से हुआ। छत्तीसगढ़ और देश की तरक्कीए भाईचारेए शहीदों के परिवारोंए नेताओंए किसानोंए मजदूरोंए कर्मचारियोंए विद्यार्थियोंए बीमारों के लिए और सभी भारतवासियों के लिए दुआ मांगी गई। आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डिकंसए पास्ट्रेट कमेटीए महिला सभाए सन्डे स्कूलए युवा सभाए क्वायरए ९६ सीएफएफ ग्रुपए ब्रदर फेलोशिप और समाज के प्रमुख जन शामिल हुए। यह जानकारी प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने दी।