राजनांदगांव। चिखली पुलिस चौकी व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए बच्ची से दुष्कर्म मामले में राजनांदगांव न्यायालय की ओर से आए ऐतिहासिक फांसी के फैसले को उचित ठहराते हुए जीवनदान संस्था एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी द्धारा मंगलवार को महावीर चौक में बच्ची को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में गौरक्षक सदस्य, शहरवासी, महिला संस्थाएं एवं समूह, समाजसेवी गण उपस्थित थे।