रायपुर/भिलाई। उरला दुग्ध संघ के पास दोपहर 11.30 बजे सडक़ हादसे में स्कूली छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों के चक्काजाम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आलम यह है कि पावरहाउस से टाटीबंध तक सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मौके पर सीएसपी और तहसीलदार से बड़ा कोई भी अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों की 50 लाख सहायता राशि देने की मांग पर निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है। मौके पर मौजूद दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन से संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने 1 लाख नगद और 5 लाख रुपए का चेक देने का आफर दिया। लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पूरी होने पर ही सडक़ से हटने की जिद पर अड़े हुए हैं।