व्यवस्थापन के तहत दुकानों का आबंटन नहीं, सौंपा ज्ञापन

दी आत्मदाह की चेतावनी
राजनांदगांव। कमला कॉलेज चौक में नगर निगम द्वारा सूची के 22 में से 13 दुकानदारों को व्यवस्थापन के तहत दुकान आबंटन करने के बाद शेष 9 दुकानदारों ने दुकान नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा है।

संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में निशा श्रीवास, विजय दास, मनीष चौहान, हितेश देवांगन, आशीष, सुनीता सोनी व मंशा राम ने कहा है कि उन्हें अतिक्रमण की नोटिस दी गई है और जिन्होंने वहां पर कभी ठेले, गुमटी नहीं लगाये उन्हें दुकानें आबंटित कर दी गई है कहा कि यह सरासर अन्याय है। चेतावनी दी हैं कि अगर उन्हें हक के तहत दुकानें आबंटित नहीं की गई तो वे निगम कार्यालय के सामने धरना देंगे और आत्मदाह भी करेंगे जिसकी जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!