राजस्थान घड़ाकांडः इंद्र मेघावाल को न्याय देने की मांग, जनआक्रोश रैली-सभा में उमड़ी भीड़

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना) छूआछूत की भावना से ग्रसित राजस्थान के एक शिक्षक द्वारा की गई पिटाई से 9 साल के विद्यार्थी इंद्र मेघावाल की दर्दनाक मौत से इस नगर जिले के भी लोग आंदोलित हो गए। खबर के मुताबिक उस बच्चे का दोष इतना ही था कि उसने प्यास लगने पर स्कूल के घड़े से पानी लेने की चाहत से घड़े को छू भर पाया था। उक्त घटना से दुखी अंबेडकर अनुयायियों की पहल पर आज शहर में जनआक्रोश रैली व सभा आयोजित हुई।
उल्लेखनीय है कि जनआक्रोश रैली में बड़ी संख्या में शामिल महिला व पुरूष, छोटी – छोटी तख्तियां लिए जातिवाद का जहां विरोध व्यक्त कर रहे थे वहीं मृत बालक इंद्र मेघावाल का न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। रैली पश्चात् जयस्तंभ चौक में विशाल सभा अभी जारी है। सभा में मानवता के पथ प्रदर्शकों जैसे – संत कबीर, संत घासीदास, डॉ भीमराव अंबेडकर आदि की तैल चित्रों की पूजा अर्चना करके वक्तागण बारी – बारी से अपना विचार रख रहे है। सभा स्थल पर इंद्र मेघावाल को न्याय देने की मांग के पोष्टर लगे हुए है। उपस्थित जनसमूह के द्वारा इंद्र मेघावाल के हत्यारे शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल भी मौजूद है। सभास्थल पर हत्या के आरोपी शिक्षक का पुतला भी फूंका गया।

error: Content is protected !!