कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित

 

राजस्थान के जयपुर में सोमवार को कांग्रेस की अहम बैठक 11 बजे होटल क्लार्क्स आमेर में शुरू होगी. अब बैठक को लेकर कुछ ही देर का इंतजार है. इस बैठक में मंत्रियों, विधायकों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी.

यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लेंगे. ये बैठक दिल्ली में महंगाई रैली की तैयारियों को लेकर बुलायी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है. हालांकि पहले राहुल गांधी कांग्रसे का अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं. राहुल गांधी ने पार्टी से कहा है इस बार गैर गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. लेकिन कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेता राहुल गांधी को मनाने की कवायद कर रहे हैं.

इस दौरान प्रदेश में सत्ता और संगठन में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी चर्चा होगी. मिशन 2023 को लेकर भी मंथन किया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन का आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन अजय माकन की तबियत ठीक नहीं होने से दोनों नेताओं का दौरा रद्द हो गया है.

error: Content is protected !!