रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 तारीख को भाजपा युवा मोर्चा बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इस प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज बीजेपी की अहम बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि सरकार अनुमति दे या न दे… भाजयुमो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा ही।
बीजेपी की इस बड़ी बैठक के बाद सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, युवा मोर्चा का आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। मैं भूपेश जी से आग्रह करूंगा कि हमारे विरोध को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दें। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि, अगर उन्होंने हमारे आंदोलन को या भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को रोकने या परेशान करने की कोशिश की… तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। ये देश का इतिहास रहा है कि लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचलने के प्रयास करने वाले खुद मिट गए हैं।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ली बैठक – रायपुर नगर निगम के समस्त बीजेपी पार्षदों व पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की। भाजयुमो के इस जंगी प्रदर्शन की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए संचालन की प्रक्रिया पर चर्चा की।