बार-बार छत्तीसगढ़ आकर थक गई हैं बीजेपी प्रभारी, मंत्री कवासी लखमा ने दिया बड़ा बयान

 

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई है। पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री लखमा का कहना है कि पुरंदेश्वरी के आने का कोई असर नहीं होता। वे बार बार आ कर थक गई हैं, और इसलिए अब बदलाव हो रहा है। बदलाव के कारण उनको अब कोई नेता भी नही पूछ रहा है। भाजपा के लोग आज आपस में लड़ रहे हैं, इसलिए उनसे अब कांग्रेस को भी कोई फर्क नही पड़ना है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी आज रायपुर पहुंची हैं. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जामवाल को लेकर जो टिप्पणी हुई है, उसका असर कल प्रदर्शन में देखने को मिलेगा.
पुरंदेश्वरी ने कहा कि जामवाल जी को लेकर कल टिप्पणी हुई थी, यहां के मुख्यमंत्री को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता. हम पर मिम्स चलाते हैं, हम पर टिप्पणी करते हैं, यह तो ठीक है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना स्तर भूलकर किसी का अपमान करना यह बिल्कुल गलत बात है. हम इसका विरोध करते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हैं. ये नाराजगी कल पूरे प्रदर्शन में दिखाई देगी.
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हंटर वाली के हंटर से कोई फर्क नहीं पड़ा, अब जामवाल आए हैं, जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं. जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि अजय जामवाल भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री हैं.

error: Content is protected !!