कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किए कई रचनात्मक कार्य

 

जनहितैषी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गढ़ रहा छत्तीसगढ़ – आसिफ़

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व शहर जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ए खादी ग्राम उधोग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवालए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे आदि की उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुझारू किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज साठवा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना हुए शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।हजरत अटल शाह दरगाह रानी सागर में चादर पेश कर दीर्घायु की दुआ मांगी गयी।शंकरपुर स्कूल में बच्चों को कॉपी पेन का वितरण किया गया।स्टेशन पारा बालाजी मंदिर के पास स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी व लड्डु बाँटकर मुँह मीठा कराया गया।शिविर में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ जांच कराया। सभी को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो छत्तीसगढ़ के वासियों के बारे में सोचते हुए कार्य कर रहे हैं ऐसे मुखिया का आज हम जन्मदिन मना रहे है। श्री अली ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि, छत्तीसगढ़ के किसान हित मजदूर के हित मे सोच कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी व सी. पी.एमण् अनामिका विश्वास को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगवाने की बात कही। स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वीकार कर आज से हर हफ्ते में एक बार सभी वार्ड में शिविर लगायी जाएगी।
इस दौरान शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजू खान,महामंत्री हनी ग्रेवाल, राजा त्रिपाठी, पार्षद मनीष साहू,पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान,अमित जंघेल, हनीफ खान,हितेश गोन्नाडे,नजीम अंसारी,शिवम गड़पायले,बबलू खान,रफीक मनिहार, कृष्णा मेश्राम,सफी गौरी,शैलेश थावरे,चंचल देवांगन,अंसार खान,आसु खान,मोहनीश गेडाम,चंदन साहू,प्रियेश मेश्राम,सावन पाल सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वार्ड के मितानिन देवकी यादव, संतोषी नागवंशी, चमेली यादव,बिलकीस खान, विद्या मेश्राम, गीता यादव ,हेमलता वर्मा, आरोग्य समिति के सदस्य गण शामिल हुए।’स्वास्थ विभाग से रवि कुमार मेश्राम, डॉ प्रियंका रानी, शैलेन्द्र सेन, खिलेंद्र साहू,रिंकी ध्रुव, धनेस्वरी साहू, चीना कंवर, हर्षा वैष्णव,पवन राणा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी उपस्थित हुए ।यह जानकारी उत्तर ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।

error: Content is protected !!