ग्राम गोकना में 75वां अमृत महोत्सव का शुभारंभ

राजनांदगांव। स्वच्छ भारत मिशन ग्राम जनपद पंचायत छुईखदान के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत गोकना में 75वां अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार उपस्थित थे और क्षेत्र अन्तर्गत जनपद सदस्य संजू सिंह चंदेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुऐ और जिला सदस्य श्रीमती निर्मला विजय वर्मा सम्मिलित हुए साथ ही भूतपूर्व जनपद सदस्य मन्नू चंदेल थे और विभागीय अतिथि अरुण वर्मा एसडीएम गंडई, सीकेएन एवं जनपद सीईओ प्रकाशचंद्र तारम और साथ में जनपद पंचायत के अधिकार कर्मचारी उपस्थित थे। जिसके अन्तर्गत सवचछागृही समूह उल्लेखनीय कार्य हेतु सवचछागृही समूह ग्राम पंचायत गोकना को प्रथम पुरस्कार दिया गया और द्वितीय पुरुस्कृत भी ग्राम पंचायत गोकना को मिला जिसमें छुईखदान ब्लॉक अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ का कार्य संचालित करने हेतु एवं माहवारी हेतु किशोरी बलिका का बैठक संचालन हेतु ग्राम पंचायत अन्तर्गत हनाईबान के दीदी छन्नू साहू को पुरुस्कृत किया गया और साथ ही साथ कोविड 19 हेतु ग्राम पंचायत कृतबाश के सवह सहायता समूह नव जाग्रति को नारा लेखन कार्य हेतु पुरुस्कृत किया गया। नेचुरल लीडर में भुत पुर्व सरपंच एवं भूत पर्व जनपद सदस्य मन्नू चंदेल वर्तमान उप सरपंच सम्मानित हुए। और ओडीएफ के क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोकना के सरपंच श्रीमती बीना धु्रवे को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ उत्कृष्ठ स्वच्छता सचिव के क्षेत्र अन्तर्गत छवि साहू ग्राम पंचायत गोकना को सम्मानित किया गया है और ओडीएफ प्लस रोजगार सहायक हेतु ग्राम पंचायत गोपालपुर के पिंगला जघेल को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ श्रीफल के साथ भूतपूर्व सरपंच ऊमेदी लाल साहू को प्रथम ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ कार्य निर्माण कराने के लिए और साथ ही साथ संचालन कराने हेतु पुरुस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!